सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

बैस का बुखार .........


6 बार से रायपुर के संासद रमेश बैस को इन दिनों पुलिस पर बहुत गुस्सा आ रहा है । और उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि यदि सरकार ने पुलिस को नियंत्रित नहीं किया तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे । बैस की यह चिंता भाजपा के प्रति है या भतीजे की पिटाई का दर्द है यह तो वही जाने लेकिन इससे पहले वे पुलिस की ज्यादती पर कमी नहीं बोले । थानों में हत्या जैसी घटना पर भी वे खामोश रहे । गृहमंत्री जजकी राम कंवर के दर्द पर भी उनकी चुप्पी कायम रही यहां तक कि प्रदेश में बढ़ते अपराध को भी वे नजर अंदाज करते रहे लेकिन भतीजे की पिटाई के बाद उन्हें पता चला कि पुलिस नियंत्रण से बाहर हो चुक ी है । हालांकि पिटाई करने वाला सिपाही तत्काल निलंबित कर दिया गया लेकिन बैस का गुस्सा कम नहीं हुआ है । अब जब तक पिटाई का दर्द रहेगा गुस्सा तो रहेगा ही ।
चौबे की मुसिबत ....
निर्विवाद और मिठलबरा के नाम से चर्चित विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे की मुसिबत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । पहले आरोप लगा कि वे रमन मंत्रिमंडल के 14 वे मंत्री है फिर बदरूदिन कुरैशी ने आरोप मढ़ दिया और अब कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का आरोप उन पर लग रहा है । हालत यह है कि उनके खिलाफ सारे आरोप सार्वजनिक रूप से लगने लगे है । साजा विधानसभा में एक छत्र राज कायम करने में कोई कसर बाकी नहीं रखने वाले रविन्द्र चौबे के खिलाफ बन रहे इस माहौल में किसका हाथ है यह तो वही जाने लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि जब से वे खेमा बदले है मुसिबत शुरू हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें